बक्सर, जुलाई 7 -- हाईटेक चरणबद्ध तरीके से इस नवीनतम तकनीकी व्यवस्था में शामिल किया जाएगा थानाध्यक्षों को पहले की तरह होने वाली समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा फोटो संख्या-19, कैप्सन-सोमवार को पुलिस कार्यालय में न्यू ऐप के बारे में जानकारी देते एसपी शुभम आर्य। चौसा, एक संवाददाता। जिले में पुलिसिंग बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसपी शुभम आर्य ने सोमवार को मालाखाना ई साफ्टवेयर का शुभारंभ किया। पुलिस कप्तान ने बताया कि इस डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए अब जिले के थानों के मालखाना में विभिन्न कांडों के अंतर्गत जब्त कर रखे गए सभी सामान का पूरा ब्योरा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। एसपी ने बताया कि इस नवीनतम तकनीकी व्यवस्था के तहत पहले चरण में जिले के इटाढ़ी, धनसोई, वासुदेवा, तिलकराय के हाता और बगेन गोला थाना को इस सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके बाद शेष अन्य थानों ...