बक्सर, जून 7 -- गलत शपथपत्र देकर चुनाव में लड़ने के आरोप में बक्सर की डुमरांव नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता गुप्ता को राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को अयोग्य घोषित करते हुए पदमुक्त कर दिया है। नगर परिषद की वार्ड पार्षद आशा देवी ने निर्वाचन वर्ष से ठीक पहले के वित्तीय वर्ष का बकाया होल्डिंग टैक्स अदा नहीं करने के आधार पर सुनीता को पद से मुक्त करने की मांग की थी। जिसकी साल 2023 से सुनवाई चल रही है। इस मामले में डीएम के जांच प्रतिवेदन और नगर परिषद के अभिलेखों की जांच की गई। जिसमें आरोप को सही पाया गया। इसके बाद आयोग ने सुनीता गुप्ता को पद से मुक्त कर दिया है। मई 2023 को हुए चुनाव में डुमरांव नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद से सुनीता गुप्ता विजयी हुई थीं। यह भी पढ़ें- डिप्टी मेयर के विरोध में जुलूस निकालने को लेकर BJP कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प...