प्रयागराज, जुलाई 9 -- बक्शी बाजार मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान बमबाजी से खलबली मच गई। एक धार्मिक स्थल के समीप हुई घटना से लोगों में आक्रोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर तलाश में जुटी है। कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बक्शी बाजार मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट के दौरान बम चलाए गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी व खुल्दाबाद थाने की पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक दोनों गुट के आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दु...