मधुबनी, जनवरी 22 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के सुंदरी से बकुआ जाने वाली सड़क पर छह जनवरी को हुई 4 लाख 24 हजार रुपये लूट की कहानी रचकर दर्ज कराई गई एफआईआर झूठी निकली। बकुआ निवासी सीएसपी संचालक कर्मसिंह देव ने रुपये गबन करने की नीयत से यह झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई। झंझारपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा तथा भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं सीडीआर विश्लेषण के बाद यह मामला झूठा पाया गया। मालूम हो कि इस लूट को लेकर भेजा थाना क्षेत्र के बकुआ गांव निवासी सीएसपी संचालक बुलन देव के 20 वर्षीय पुत्र कर्मसिंह देव ने मधेपुर पीएनबी बैंक से 4 लाख 24 हजार रुपया निकाल कर अपने गांव जाने के क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा देसी कट्टा दिखाकर रुपये लूट लेने का एफआईआर 4/26 सात जनवरी को दर्ज कराया था। एसडीपीओ सुब...