गोड्डा, जनवरी 20 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। बकाया सम्मान राशि के भुगतान सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार- विमर्श को लेकर सोमवार को जिला ग्राम प्रधान संघ की बैठक स्थानीय गांधी मैदान के सांस्कृतिक मंच पर आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान के अध्यक्ष आशुतोष महतो ने की। मौके पर सचिव रामानंद साह , सदर प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार साह ने कहा कि ग्राम प्रधानों का सम्मान राशि पिछले एक वर्षों से बकाया है। इसे तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई है। उन्होंने कहा कि अगर एक माह के अंदर भुगतान सुनिश्चित नहीं कराया गया तो प्रधान संघ को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों को अबतक दो पहिया वाहन भी मुहैया नहीं कराया गया है। जबकि अन्य जिले में दोपहिया वाहन मुहैया कराया जा रहा है। इसके अलावा अन्य मुद्दों...