संतकबीरनगर, जनवरी 25 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। बकाया रुपये की मांग करना एक युवक को भारी पड़ गया। आरोप है कि रुपये लौटाने के बजाय दबंगों ने लाठी-डंडे और लोहे की राड से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर मेंहदावल पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महेंद्र यादव पुत्र प्रेमचंद यादव, निवासी ग्राम भरवलिया पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व उसने नई बाजार निवासी राममिलन पुत्र जगदीश को 40 हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांग के बावजूद जब रुपये वापस नहीं मिले तो वह राममिलन के घर पैसा मांगने गया। इसी बात को लेकर राममिलन, उसकी पत्नी और पुत्र नीरज ने गाली-गलौज करते हुए उस पर लाठी-डंडे और सरिया से हमला कर दिया। आरोप...