श्रावस्ती, जून 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। बकाया रुपए मांगने पर तीन लोगों ने जान लेवा हमला कर दिया और मारापीटा। इसके साथ ही बेहोश होने पर जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में न्यायालय ने आरोपियों को पांच पांच कारावास की सजा दी है। इसके साथ ही प्रत्येक पर सात सात हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। कोतवाली भिनगा के जानकी नगर निवासी वसीम पुत्र मन्नान ने छह अप्रैल 2020 को थाने में शिकायत दी थी कि उसके पिता मन्नान ने कुद्दू उर्फ सलीम से अपने बकाया रुपए मांगे थे। इस पर सलीम ने अपने दो मित्रों के साथ लाठी डंडे से उसकी माता जाकरून, पिता मन्नान व वसीम की पिटाई कर दी। जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों के विरुद्ध विवेचना करके रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी थी। जिसका विचारण जिला जज न्यायालय पर हो रहा था। बु...