गंगापार, नवम्बर 25 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रदेश सरकार की बकाया जमा एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज के साथ 25 प्रतिशत मूलधन माफी का बड़ा लाभ दिया जा रहा है। लेकिन योजना की अवधि समाप्त होने में मात्र चार दिन शेष रहते हुए भी भारतगंज क्षेत्र में लगातार बकाया के नाम पर बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसके क्रम में सोमवार को गोला बाजार से वाया बस अड्डा समीरा हास्पिटल के बीच में कई उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इससे उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। सभासद शुभम् केशरी उर्फ डंकू ने कहा कि शासन की मंशा है कि बकाएदार योजना का लाभ लेकर अपनी बिजली व्यवस्था सुचारू रखें, मगर यहां उपभोक्ताओं को बिना मौका दिए कनेक्शन काट दिया जा रहा है। जिससे योजना का लाभ उठाना मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...