गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य महिला जलसहिया कर्मचारी संघ की बैठक जिलाध्यक्ष दिव्या देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दुर्गापूजा से पहले मानेदय भुगतान की मांग की गई। कहा गया कि 24 महीने के मानदेय भुगतान जलसहियाओं का नहीं हो पाया है और राशि जिला से राज्य को वापस कर दी गई है। लिहाजा उक्त राशि को अविलंब दुर्गापूजा से पूर्व भुगतान किया जाए। इसके अलावा शौचालय की प्रोत्साहन राशि, 11 महीने के बकाया मानदेय का भुगतान करने की अपील की गई। कहा गया कि जिसका आवंटन दोनों प्रमंडलों को प्राप्त है। नियम के विरुद्ध प्रमंडल टू का कहना है कि 20000 ही भुगतान करेंगे जबकि प्रमंडल वन का कहना है कि 12000 पहली किस्त और 8000 अंतिम किस्त में भुगतान करेंगे। संगठन का स्पष्ट निर्णय है कि यह राशि राज्य के द्वारा मानदेय भुगतान के लिए भेजा गया है। य...