शाहजहांपुर, जनवरी 21 -- तिलहर, शाहजहांपुर संवाददाता। फोटो : 36 निगोही रोड पर चेकिंग करते एसडीओ। बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग के द्वारा जिले के अलग अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया। बिल जमा न करने पर 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर कई लोगों को नोटिस दिए गए। बुधवार को जेई अनिल कुमार के नेतृत्व में मौजमपुर गौटिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। जेई अनिल कुमार ने बताया कि 5 हजार रुपए से अधिक के बिजली बिल बकायदार 15 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं और दो दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के नोटिस दिए गए हैं। वहीं निगोही रोड पर एसडीओ के आदर्श राज ने निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र में चेकिंग अभियान चलाते हुए कई कनेक्शन कटवाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...