सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बकाएदारों को बिलों में ब्याज में शत प्रतिशत छुट की योजना के तहत 31 दिसम्बर तक विभाग ने करीब साढ़े पांच करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। बिजली उपखंड फतेहपुर के उपखंड अधिकारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि एक दिसंबर को शुरू हुई छूट में 30 दिसंबर तक 2200 उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके हैं जिनसे स्कीम के तहत बकाया बिलों की वसूली के रूप करीब पाँच करोड रुपये का राजस्व विभाग ने अर्जित किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के तोता टांडा, बिहारीगढ़, थापुल इस्माइलपुर, खुशहालीपुर आदि समेत करीब प्रत्येक गांव में जाकर कैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्कीम के प्रति जागरूक किया। राजस्व की वसूली में अभियंता किशन कुमार, ऑप्रेटर सुधीर, बाबू तुषार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...