गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर। राजघाट क्षेत्र के मुफ्तीपुर रहने वाले राहुल वर्मा पुत्र गोपाल जी वर्मा को बकाया पैसे देने के लिए बुलाकर बैकुण्ड धाम निवासी गोलू पुत्र अज्ञात व दिपक निषाद पुत्र मिठाई लाल ने जमकर पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर राजघाट पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित ने बताया कि गोलू व दिपक निषाद ने मंगलवार को बकाया पैसे देने के लिए बुलाया था। जब वो पैसा लेने के लिए बैकुण्ड धाम पहुंचा तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गुप्ता देते हुए मारा-पीटा। इससे उसके सर, आंख और घुटने पर गम्भीर चोट आयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...