बरेली, जनवरी 20 -- नगर निगम ने बड़े संपत्ति कर बकाएदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने बटलर प्लाजा मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई से पहले नोटिस चस्पा किया। बटलर मार्केट पर नगर निगम का एक करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर बकाया चल रहा है। मंगलवार को कैंप भी लगाकर बकाया टैक्स वसूल किया जाएगा। नगर निगम के कर अधीक्षक मुन्ना लाल ने बताया कि बटलर प्लाजा के दुकानादारों को कई बार नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बावजूद अब तक टैक्स जमा नहीं किया गया। अब यहां नोटिस चस्पा किया है। 21 तारीख को बटलर प्लाजा मार्केट में नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान दुकानदार और संपत्ति स्वामी अपना बकाया टैक्स जमा कर सकेंगे। तय तिथि तक जिन दुकानों का टैक्स जमा नहीं होगा, उनके खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की...