रुडकी, दिसम्बर 26 -- भारतीय किसान यूनियन रोड़ गुट ने शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता से मिलकर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। इसके साथ ही बकायेदार किसानों के कनेक्शन काटने के दस दिन पहले उन्हें नोटिस देने का आग्रह किया। इसके बाद ही कार्रवाई करने की मांग की। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत से वार्ता के लिए पहुंचे भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने कहा कि रुड़की क्षेत्र में स्मार्ट मीटर को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यह केवल गरीब किसानों को ठगने का एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाई जा चुके हैं उनके यहां पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा बिल आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...