लखनऊ, सितम्बर 14 -- प्रमुख सचिव राज्य कर एम. देवराज ने रविवार को मीराबाई मार्ग पर स्थित राज्य कर विभाग के मंगल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बकाया कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रमुख सचिव सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचे और दोपहर 1 बजे तक एडिशनल कमिश्नर बृजेश मिश्रा व धनंजय शुक्ला, संयुक्त आयुक्तों और उपायुक्तों के साथ पुराने बकाया करों की वसूली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बकाया वसूली के लिए कुर्की की कार्रवाई में तेज़ी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के कारण रविवार को छुट्टी होने के बावजूद, सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। प्रमुख सचिव ने कार्यालय की सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। माना जा रहा था कि प्रमुख सचिव खंड-12 के कार्यालय का भी दौरा करेंगे और जीएसटी जागरूकता कार्यक्रमों की स्थिति के बार...