पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार संयुक्त शिक्षक संघ के पूर्णिया जिला अध्यक्ष दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार 12 दिसंबर 2025 तक विशिष्ट शिक्षकों का अंतर बकाया वेतन का भुगतान होना था। हालांकि, जिले में लगभग 7000 विशिष्ट शिक्षकों में से केवल 1500 शिक्षकों को ही भुगतान मिल सका है। शेष शिक्षकों का भुगतान 21 दिसंबर तक भी नहीं हो पाया, जिससे शिक्षक वर्ग में काफी निराशा और आक्रोश है। उन्होंने कहा कि विशिष्ट शिक्षक से विद्यालय प्रधान बने शिक्षकों का भी वेतन निर्धारण नहीं हो सका है, जिससे उनका बकाया वेतन लंबित है। उन्होंने बताया कि संघ द्वारा कई बार आवेदन के माध्यम से विभाग को इस समस्या की जानकारी दी जा चुकी है। इसके अलावा, विद्यालय अध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि और बढ़े ...