रुडकी, जुलाई 15 -- प्रशासन की टीम ने मंगलवार को क्षेत्र में बकायादारों के घरो पर छापेमारी की। जिसमें करीब दो लाख रुपए की वसूली के साथ ही एक बड़े बकायादार को हिरासत में भी लिया गया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने क्षेत्र के गांव सिरचंदी, मोहितपुर, चुड़ियाला, सिकन्दरपुर गांव में बकायदारों के घरो पर छापेमारी की। छापेमारी को देखते हुए लोगों में अफरा तफरी मची रही। टीम ने बकायादारों से दो लाख रुपये की राजस्व वसूली के साथ ही गांव के एक बड़े बकायादार को भी हिरासत में लि। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि एक बड़े बकायेदार को हिरासत में लिया गया है। साथ ही राजस्व वसूली के साथ-साथ अन्य कई बकायादारों को जल्द पै जमा करने की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...