सिद्धार्थ, जनवरी 23 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। यूपी स्टेट एग्रो के बकाए की वसूली को लेकर इटवा तहसील प्रशासन ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की है। तहसील क्षेत्र के इटवा बख्शी मुड़िला शिवदत्त स्थित गाटा संख्या 600 में मंगलम राइस मिल की संपत्ति का एक-तिहाई हिस्सा कुर्क कर दिया है। यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की गई है। नायब तहसीलदार इटवा राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि इटवा बख्शी के राधेश्याम पुत्र सत्य नारायण द्वारा संचालित मंगलम राइस मिल पर यूपी स्टेट एग्रो का करीब 18 लाख रुपये का बकाया लंबे समय से चला आ रहा था। बकाया वसूली के लिए विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी किए गए और भुगतान के लिए पर्याप्त समय भी दिया गया लेकिन राशि जमा नहीं की गई। इसके बाद एसडीएम के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। कुर्क की गई संपत्ति में बकायेदार का एक...