सिद्धार्थ, जनवरी 25 -- सिद्धार्थनगर। विद्युत उपकेंद्र इटवा की ओर से नगर पंचायत इटवा के डुमरियागंज रोड पर बिजली बिल राहत योजना के द्वितीय चरण के अंतिम सप्ताह के तहत सघन अभियान चलाया। इस दौरान एसडीओ राजकुमार यादव के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर कनेक्शन, मीटर और बिजली बिल से संबंधित कागजातों की जांच की। अभियान के दौरान डुमरियागंज रोड के 56 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया। कार्रवाई के दौरान 12 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया और उनसे कुल दो लाख पांच हजार रुपये का बकाया बिजली बिल मौके पर ही जमा कराया गया। वहीं अन्य बकाएदारों को जल्द भुगतान न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। टीम में अवर अभियंता मनोज शुक्ल, टीजी-दो पवन यादव, व्यासजी चतुर्वेदी, नागेंद्र दुबे शामिल रहे।

हिंदी हिन्दु...