लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। सरकार ने प्रदेश में बकरी पालन की योजना के सुनियोजित एवं सुव्यस्थित क्रियान्वयन के लिए बुधवार को 2 करोड़ 8 लाख 12 हजार 5 सौ मात्र रुपये स्वीकृत किए हैं। यह राशि अनुसूचित जातियों के लिए विशेष घटक योजना के तहत स्वीकृत की गई है। प्रदेश के अनुसुचित जाति के गरीब पशुपालकों की आय में वृद्धि एवं बकरी पालन के कार्य को प्रोत्साहन देकर कुपोषण से बचाव और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस संबंध में पशुधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...