बदायूं, सितम्बर 22 -- उझानी। इलाके के गांव किनापुर के रहने वाले जीवनलाल पुत्र लालाराम का आरोप है कि उसके ही गांव के ओमपाल, ममता, कुसेंद्र और नवरत्न उसकी शिमला मिर्च की फसल में बकरी चरा रहे थे। जब उसने गांव वालों को फसल में हुए नुकसान को दिखाया तो वे भड़क गए और उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल किसान की तहरीर पर चारों हमलावरों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...