मधुबनी, सितम्बर 3 -- झंझारपुर। एनएच 27 पर संग्राम बाजार में हरी मिर्च लदी ट्रक असंतुलित होकर सर्विस रोड की तरफ पलट गई। घटना मंगलवार की सुबह की है। प्रत्यक्षदर्शियों में मोहम्मद कमरुद्दीन, मोहम्मद कलाम, मोहम्मद राशिद, खुश मोहम्मद आदि ने बताया कि संग्राम बाजार चौक के समीप बकरी 27 पर आ गई थी। झंझारपुर की तरफ से फुलपरास की ओर जा रही ट्रक बकरी को बचाने में असंतुलित हो गई। एनएच सड़क में कुछ गठ्ठे होने के कारण ठीक से ब्रेक नहीं लगा और लगभग डेढ़ सौ मीटर आगे जाने के बाद ट्रक पलट गई। ट्रक की असंतुलित स्थिति को देखते हुए आगे जा रहे मोटरसाइकिल सवार तेजी से आगे बढ़ गया। संयोग था कि कोई बड़ा हादसा ना हुआ। ट्रक चालक कौशजीत कुमार एवं सहचालक बच्चन बर्मन को चोट आई है। उन्होंने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खरगोन गांव से हरी मिर्च लेकर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जा...