गोपालगंज, अगस्त 26 -- थावे। स्थानीय थाना क्षेत्र के ऊपरछंटा गांव में सोमवार को कुएं में डूबकर एक अधेड़ की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार 45 वर्षीय रामअशीष यादव बकरी के बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े। इस दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों ने उन्हें कुएं से निकाला और सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...