रांची, जून 5 -- बकरीद पर्व को लेकर झारखंड में कानून व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी तैयारियों की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान राज्य पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सभी रेंज के आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। बैठक के दौरान डीजीपी ने सोशल मीडिया पर निगरानी का आदेश दिया। साथ ही डीजे पर भड़काऊ गाने बजाने पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। डीजीपी ने आदेश दिया है कि बीते सालों में बकरीद या अन्य मौके पर सांप्रदायिक घटनाओं के मामलों में दर्ज कांडों की स्थिति की जानकारी ली। बकरीद के मद्देनजर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई करने, विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी और बलों की उपलब्धता के साथ प्रतिनियुक्ति को लेकर भी निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय आईजी/क्षे...