नई दिल्ली, जून 6 -- देशभर में शनिवार यानी 7 जून को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मनाई जाएगी, जिसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने और त्योहार के शांतिपूर्ण गुजरने को लेकर दिल्ली पुलिस पूरी तरह से चौकस है। संवेदनशील इलाकों में तो खास तौर पर निगाह रखी जा रही है, और वहां रैपिड एक्शन फोर्स, अर्धसैनिक बलों और स्थानीय पुलिस की टीमों को तैनात किया गया है। इस दौरान पूरी दिल्ली में कई चेक पोस्ट बनाई गई हैं और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक निगरानी भी बढ़ा दी गई है। इस दौरान किसी भी भड़काऊ पोस्ट या अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जा ...