भभुआ, जून 6 -- जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जारी किए संयुक्त आदेश, कहा- शांति में खलल डालनेवाले भेजे जाएंगे जेल चिन्हित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों की करेंगे खास निगरानी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी की डीएम-एसपी ने तय की जवाबदेही (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण माहौल संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। बकरीद के दौरान जिले में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सके, इसको लेकर प्रशासन हर स्तर से अलर्ट है और 168 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ जवानों को तैनाल किया है। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को संयुक्त आदेश जारी किया है। संयुक्त आदेश में सुरक्षा, शांति व विधि-व्यवस्था के लिए खास निर्देश दिया गया है। विभिन्न...