जमशेदपुर, जून 6 -- ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। खासकर शहर के अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 7 जून की सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यह निर्णय बकरीद की नमाज और कुर्बानी के दौरान होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो और किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। शहर के शास्त्रीनगर, मानगो, कदमा, साकची, बर्मामाइंस और परसूडीह जैसे अति संवेदनशील क्षेत्रों में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जा रही है। साथ ही जिला पुलिस बल की अतिरिक्त कंपनियों को भी सड़कों पर उतारा जाएगा। सभी थानों को चौकसी बढ़ाने और गश्त ...