कौशाम्बी, जून 1 -- बकरीद पर्व को देखते हुए एयरपोर्ट थाने में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न दी जाए, अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कुर्बानी की परंपरा वहीं निभाई जाए जिसकी पूर्व से मान्यता है, किसी नई परंपरा की शुरुआत न हो। इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बकरीद पर किसी भी स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न की जाए। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद बचा हुआ अवशेष इधर-उधर न फेंका जाए, बल्कि निर्धारित स्थानों पर ही उसका निस्तारण किया जाए। उन्होंने सभी से गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखने की अपील की। प्रतिबंधित किसी भी जीव की कुर्बानी नहीं देने की सख्त हिदायत दी और ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त करवाई करने की बात कह...