प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सीएमओ डॉ. एएन प्रसाद ने बकरीद के लिए सभी ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सीएचसी या पीएचसी पर मेडिकल की एक-एक टीम 24 घंटे के लिए गठित कर एक्टिव कर दी है। प्रत्येक टीम में एक-एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्डब्वॉय और स्वीपर शामिल किया गया है। शहर में भुलियापुर ईदगाह पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, जांच मशीन व दवाओं से लैस एमएमयू व एंबुलेंस 108 कार्यक्रम के समापन तक तैनात रहेगी। इनकी ड्यूटी चेक करने के लिए डिप्टी सीएमओ को जिम्मेदारी दी गई है। लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...