पाकुड़, जून 2 -- महेशपुर। एसं एसडीपीओ विजय कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की। मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित कांडों, पूर्व तथा विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा करने के पश्चात उसके त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। गोष्ठी में मुख्य रूप से बकरीद पर्व को लेकर सभी थाना प्रभारी को विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया। साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया। पर्व को लेकर पुलिस की विशेष तैयारी है। जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर भी कई तरह का एडिट किया हुआ वीडियो वायरल किया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत बात है। बच्चा चोर की अफवाह को लेकर पुलिस प्रशासन काफी मुस्तेद ह...