सासाराम, जून 6 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। दंडाधिकारियों के अलावे के तमाम वरीय पदाधिकारियों को भी विधि व्यवस्था के प्रति अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया गया है। ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं हो। डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने दंडाधिकारियों को ज्वाइंट आदेश जारी किया है। कहा बकरीद को लेकर जिले में 404 प्वाइंट चिन्हित किये गये हैं। उक्त सभी प्वाइंट संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में हैं। इस कारण उक्त प्वाइंट पर 368 दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो सके। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को अपने-अपने कार्य स्थल पर तैनात रहने का...