जमुई, जून 6 -- जमुई, निज संवाददाता बकरीद 7 जून को मनाई जाएगी। बकरीद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में काफी उत्साह है। पर्व को लेकर बाजारों में काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी जरूरत का सभी समान खरीदने में काफी मशरूफ नजर आ रहे थे। हालांकि पर्व को लेकर अधिकांश लोग पहले से ही बकरे की खरीद कर चुके थे। लेकिन कुछ लोग गुरूवार को भी बकरे की खरीद करने में व्यस्त नजर आ रहे थे। कुल मिलाकर पर्व से पहले ही सभी समान जैसे सेवई, नान रोटी सहित अन्य सामग्री की खरीद की गई। श्रृगांर दुकान में महिलाओं की लगी रही भीड़ : बकरीद पर्व को लेकर जहां पुरूष पर्व से संबंधित सामग्री की खरीददारी करते नजर आ रहे थे। वहीं अधिकांश महिलाएं की भीड़ शहर के श्रृगांर दुकान में नजर आ रही थी। शहर के महाराजगंज चौक, महिसौड़ी रोड़, पुरानी बाजार सहित अन्य स्थानों पर मह...