गोरखपुर, जून 6 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है। सांप्रदायिक मामलों में बवाल करने वालों की पहचान कर पुलिस उन्हें 'रेड कार्ड थमा रही है। यह नोटिस उन्हें त्योहार से पहले की हिदायत है। पुलिस ने कुछ बवालियों को थाने पर बुलाकर 'रेड कार्ड थमाया, वहीं कुछ के घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस ने अब तक 87 बवालियों की पहचान की है। इनमें से ज्यादातर सीएए के दौरान प्रदर्शन और बवाल करने में शामिल रहे हैं। बकरीद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिले में 12 थानाक्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि शहर को सुरक्षा के लिहाज से तीन जोन और नौ सेक्टर में बांटकर निगरानी व्यवस्था को चुस्त किया गया है। जिले में कुल 94 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं, यहां पुलिस की अतिरिक्त निगरानी रहेगी। वहीं, त्योहार के द...