रांची, जून 6 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में शनिवार को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा। बकरीद के अवसर पर शनिवार की सुबह खूंटी शहर सहित जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। नमाज के बाद मुस्लिम धर्मावलंबी कब्रगाह में जाकर अपने पूर्वजों को याद करेंगे। वहां से वापस घर लौटकर कुर्बानी देंगे। इसे लेकर मस्जिदों में और लोगों ने अपने-अपने घरों में तैयारी पूरी कर ली है। बकरीद के अवसर पर नमाज पढ़ने के लिए अलग-अलग मस्जिदों में समय तय कर दिया गया है। अंजुमन इस्लामियां के सेक्रेटरी मो खालिद हुसैन ने बताया कि शहर के कर्रा रोड स्थित जामा मस्जिद में दो जमात में नमाज़ अदा की जाएगी। पहली जमात सुबह 06:45 बजे होगी जिसकी इमामत जामा मस्जिद की इमाम मोहिबुल्लाह नदवी करेंगे। दूसरी जमात सुबह 07:30 बजे होगी। जिसकी इमामत हाफिज मोहम्मद खालिद करेंगे...