देवघर, जून 6 -- देवघर, प्रतिनिधि। बकरीद पर्व को लेकर कुंडा थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर प्रखंड के बीडीओ देवानंद राम ने की। इस अवसर पर कुंडा क्षेत्र के सभी मोहल्ले के सामाजिक कार्यकताओं ने भाग लिया । वहीं थाना में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, समाजसेवी एवं दोनों समुदाय के सम्मानित लोग उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य बकरीद पर्व के दौरान आपसी सौहार्द बनाए रखना और किसी भी प्रकार की अफवाह या विवाद से बचने के लिए पूर्व से ही सतर्कता बरतना था। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि बकरीद एक पवित्र पर्व है, जिसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने दोनों समुदायों से अपील की कि वे आपसी भाईचारा बनाए रखें और किसी...