महाराजगंज, जून 6 -- निचलौल। बकरीद त्योहार को देखते हुए निचलौल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया और बैठवलिया गांवों में पुलिस, पीएसी और एसएसबी के जवानों ने मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च निकाला। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस सतर्क है। उन्होंने कहा कि त्योहार पर प्रतिबंधित पशुओं की बली नहीं दी जाएगी। संवेदनशील गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। त्योहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल का विशेष इंतजाम किया गया है। इस मौके पर बहुआर चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह, एसएसबी झुलनीपुर के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्रा, निरीक्षक संतोष यादव, हेड कांस्टेबल मुरलीधर यादव, सुशील सिंह, मनीष यादव, अंकित यादव तथा पुलिस, पीएसी और एसएसबी बल के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...