मुंगेर, जून 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बकरीद की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस ने जमालपुर और मुंगेर शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस वाहनों के बज रहे सायरन की आवाज सुन असामाजिक तत्व में अफरा तफरी दिखी। किला परिसर से निकला फ्लैग मार्च नीमतल्ला, नीलम चौक, गुलजार पोखर, पूरबसराय, रायसर, चुरम्बा, बरदह, हाजीसुजान, दिलावरपुर, हजरतगंज, पुरानीगंज के अलावा जमालपुर सदर बाजार सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। सदर डीएसपी ने बताया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस पदाधि...