लखीमपुरखीरी, जून 6 -- कुर्बानी का त्योहार बकरीद जिले भर में शनिवार को मनाया जाएगा। जिले भर की मस्जिदों में सुबह के समस नमाज होगी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू होगा। प्रशासन ने पहले ही गाइडलाइन जारी कर रखी है। खुले में कुर्बानी पर पूरी तरह रोक है। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर भी पाबंदी लगाई गई है। पुलिस प्रशासन संवेदनशील इलाकों को लेकर खास निगरानी रहेगी। वहां पीएसी भी मुस्तैद रहेगी। उधर त्योहार से एक दिन पहले शुक्रवार को थरवरनगंज का अस्थायी बकरा बाजार अपने चरम पर नजर आया। शहर के खाली पड़े मैदान में हर साल की तरह इस बार भी सजी इस बाजार में जिले के विभिन्न कोनों से लेकर दूर-दराज के इलाकों तक से बकरा विक्रेता पहुंचे। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद बाजार में खरीदारों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया। इस बार बाजार में खीरी, बेह...