आरा, जून 6 -- -ईदगाह व मस्जिदों में अदा की जायेगी नमाज -शुक्रवार को लोगों ने की जमकर खरीदारी आरा, निज प्रतिनिधि। कुर्बानी का त्योहार बकरीद आज शनिवार को शहर समेत जिले भर में मनाया जाएगा। शुक्रवार को बाजारों में सुबह से ही काफी भीड़ रही। भीषण गर्मी के बावजूद लोगों ने खरीदारी की। सबसे अधिक भीड़ कपड़े की दुकानों पर रही। बाजार में महिलाएं जहां सूट से चूड़ी तक की मैचिंग करती रहीं, तो युवक कुर्ता, पायजामा, जींस, इत्र आदि खरीदते दिखे। इधर, सेवई, टोपी, चप्पल आदि की दुकानों पर भी भीड़ रही। इधर, मॉल में भी भीड़ रही। खाद्य समाग्री की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिखी। वहीं बकरा बाजार में बकरों की बिक्री हुई। दस हजार से 60 हजार रुपये तक बकरे बिके। एक विक्रेता ने बताया कि बकरीद में कुर्बानी करना फर्ज है। ऐसे में फिर महंगा हो या सस्ता, ग्राहक इसकी चिंता नहीं कर...