पूर्णिया, जून 6 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर थाना परिसर में बकरीद पर्व के मद्देनजर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक अयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अफसर नदवी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष ने चर्चा करते हुए बताया गया कि पूर्व की तरह ही इस बार भी बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण एवं भाईचारा के साथ मनाया जाए, ये हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा यह क्षेत्र गंगा जमुना की तहजीब वाला क्षेत्र है यहां सभी धर्मों के लोग भाईचारा के साथ पर्व मनाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सोशल मीडिया सहित शरारती तत्वों पर विशेष ध्यान एवं निगरानी रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वालों तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, साथ ही उन्होंने अ...