पटना, दिसम्बर 12 -- डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुधन राज्य की अनमोल संपत्ति है। यही नहीं, बकरी गरीबों की एटीएम है। इसलिए उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने पशु चिकित्सकों को पशुपालकों का पावर बैंक बताया। वे शुक्रवार को बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना में वेटनरी ऑफिसरों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वेटनरी इंटरवेंशन इन गोट प्रोडक्टिविटी एंड हेल्थ एनहांसमेंट को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे डॉक्टर मानव जीवन के लिए भगवान समान हैं, वैसे ही पशुचिकित्सक पशुओं के लिए संरक्षक की भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने की। मौके पर डॉ. जेके प्रसाद, डॉ. एनके सिंह, डॉ. पंकज कुमार सिंह, कोऑर्डिनेटर डॉ. योगेंद्र सिंह जादौन, डॉ. आरके न...