फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। सेक्टर-7 स्थित केएल मेहता मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अलग-अलग वर्गाें में खिलाड़ियों ने विजेता का खिताब जीता। 65 से अधिक वायु वर्ग में पुरुषों के डबल्स में बंसीधर शर्मा और हरीश यादव की जोड़ी ने देवेंद्र जैन और आरएन कालरा को हराया। 60 से अधिक आयु वर्ग के डबल्स में अशोक कुमार और महेंद्र सपरा की जोड़ी ने संजय तेवतिया और लक्ष्मण दत्त को हराया। 55 से अधिक आयु वर्ग के डबल्स में मनमोहन तिवारी और तारिक की जोड़ी ने लक्ष्मण और राजकुमार को हराया। एकल में 55 से अधिक आयु वर्ग में तारिक ने मनमोहन तिवारी को हराया। 50 से अधिक आयु वर्ग के डबल्स में अर्जुन और तारिक की जोड़ी ने हेमंत और विनित शर्मा को हराया। 45 से अधिक आयु वर्ग में कुलदीप और राकेश की जोड़ी ने दीपक धवन और संजय नागर को हराया। इसी आयु वर्ग के एकल में विनित ...