एटा, दिसम्बर 21 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद के समीप बंबा कट जाने से सैकड़ों बीघा फसलों में भरे पानी को किसान ठिठुरन भरी ठंड में पंप सेट लगाकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्हे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि बीती शुक्रवार की रात सवलपुर अंगदपुर बंबा गांव नोरंगाबाद के समीप कट गया था, जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा सरसों, गेंहू, लहसुन आदि फसलों में पानी भर गया। फसलों में पानी भरने से किसानों की फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गई है। रविवार को फसलों को बचाने के लिए किसान एक जुट होकर पंप सैट लगाकर खेतों से पानी निकालते दिखाई दिए। किसानों की माने तो उनके परिवार के लिए फसल ही सहारा है। गेंहू की फसल से पूरे साल परिवार का पेट भरता है। अगर खेतो में पानी भरा रहेगा तो फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाएंगी। बंबा कटने से सकीट, नोरं...