नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- एक छोटी कंपनी इन्फिनिटी इंफोवे की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन लोगों का पैसा दोगुना कर दिया है। आईपीओ में इन्फिनिटी इंफोवे के शेयर का दाम 155 रुपये था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर उछाल के साथ 309.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। इन्फिनिटी इंफोवे का आईपीओ दांव लगाने के लिए 30 सितंबर 2025 को खुला था और यह 3 अक्टूबर तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 24.42 करोड़ रुपये तक का था। 90% के फायदे के साथ हुई लिस्टिंगइन्फिनिटी इंफोवे (Infinity Infoway) के शेयर बुधवार 8 अक्टूबर को 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 294.50 रुपये पर लिस्ट हुए। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 155 रुपये था। लिस्टिंग के ठीक बाद इन्फिनिटी इंफोवे के शेयर 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 309.20 रुपये पर पहुंच गए। इश्यू ...