मुजफ्फरपुर, जनवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बंध्याकरण ऑपरेशन में महिला की मौत मामले में पांच साल के बाद मोतीपुर पीएचसी के दो तत्कालीन चिकित्सकों पर पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है। गिरफ्तारी के भय से चिकित्सकों ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है। मामले में नामजद आरोपित पटना के कंकड़बाग थाना के संपतचक स्थित एमआईजी कॉलोनी निवासी डॉ. सुधीर कुमार ने जिला कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में अपील की। हाईकोर्ट ने मंजूर करते हुए आठ सप्ताह के अंदर न्यायालय में सरेंडर कर नियमित जमानत लेने का आदेश दिया है। मोतीपुर थाना में 15 सितंबर 2020 को गैर इरादतन हत्या की धारा में मोतीपुर पीएचसी में तैनात रहे चिकित्सक डॉ. सुधीर कुमार और डॉ. पूजा कुमारी को नामजद आरोपित बनाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके वादी कथैया थाना के ठिकहां निवा...