बिजनौर, जून 11 -- बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने संभावित बाढ़ के दृष्टिगत गांव रावली के पास बने रपटे का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। डीएम ने मालन नदी से प्रभावित ग्राम रावली के पास बने रपटे का निरीक्षण करते हुए रपटे के स्थान पर पुल के निर्माण कराये जाने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि ब्रिज कॉरपोरेशन मुरादाबाद द्वारा उक्त कार्य की कार्य योजना शासन को स्वीकृति के लिए प्रेषित की गई है। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी उनकी ओर से शासन को यथाशीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के लिए अनुरोध पत्र जारी कराएं। मंगलवार को डीएम जसजीत कौर ने निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि रपटे के दोनों ओर पिलर्स बनाकर उनमें जंजीरे लगवाएं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न होने पाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए की बरसात...