बिजनौर, जुलाई 8 -- बंधन सांस्कृतिक सामाजिक समिति की ओर से आयोजित एक दिवसीय बंधन रंग महोत्सव का परिणाम घोषित किया गया। कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में चंदौसी से वसुंधरा प्रथम, नूरपुर से अगम चावला द्वितीय, पुरैनी से तनुश्री रही तृतीय, सीनियर वर्ग में धामपुर से मंदीप प्रथम, चंदौसी से बलवीर द्वितीय, नजीबाबाद के विशाल तृतीय रहे। मॉडलिंग प्रतियोगिता में किड्स कैटेगरी में काशीपुर की तिसा मंडल प्रथम, धामपुर की ईशल, स्योहारा से अदिश्री रस्तोगी तृतीय रहे। मेल मॉडलिंग में प्रथम नहटौर से समीर प्रथम, नहटौर से सार्थक द्वितीय, धामपुर के आशु गोस्वामी तृतीय, फीमेल मॉडलिंग में धामपुर की प्रेरणा राजपूत प्रथम, प्रियंका सैनी द्वितीय, नजीबाबाद की हर्षिता तृतीय, नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में मुरादाबाद की शीतल प्रथम, काशीपुर की यशिका...