मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। झपहां बाजार स्थित बंधन बैंक को लूटने के लिए शनिवार को पहुंचे गिरोह ने कोडवर्ड तय कर रखा था। उसका नाम दिया- 'रूम खाली करना'। इस गिरोह का सरगना अहियापुर थाना क्षेत्र के द्रोणपुर गांव का अनूप सिंह है। उसी ने लूट की साजिश रची थी। वह पहले भी जेल जा चुका है। उसी ने इस बैंक को लूटने के लिए दस साथियों को जुटाया था। घटना में इस्तेमाल कार भी अनूप की ही बताई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों की सजगता से बैंक लुटने से बच गया। स्थानीय दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। दो को कोर्ट ने किशोर घोषित कर उसके मामले की सुनवाई जेजे बोर्ड को सौंप दी है। एक आरोपित अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछिया गांव के दिलकश उर्फ आर्यन को कोर्ट ने न्यायिक...