आगरा, जनवरी 19 -- शहर कोतवाली क्षेत्र में चामुंडा मंदिर के समीप स्थित बंधन बैंक में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए तीन टेबलेट, चार पासबुक, 2700 रुपये की नकदी बरामद की है। चोर के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई की है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवेश राना ने बताया कि गत 30 दिसंबर को बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक विनोद कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने बैंक में चोरी के मामले में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपी वसीम पुत्र अकील निवासी नई बस्ती बड्डू नगर कासगंज को पुलिस ने शनिवार की शाम छप्पर वाली गली के निकट से गिरफ्तार किया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पुल...