नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। चांदनी महल थाना पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने के बाद वसूली के लिए बंधक बनाकर मारपीट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, बीते 28 जुलाई को चांदनी महल में एक व्यक्ति के अगवा होने की सूचना मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पति वीजा एजेंट का काम करते हैं। उन्हें उनके पार्टनर बबलू (मोहम्मद जिया इकबाल) ने 27 जुलाई की रात शाहीन बाग में मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर 29 जुलाई को पीड़ित को तैमूर नगर से बरामद कर लिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसे सफातुल्ला खान, बबलू और आस मोहम्मद ने बंधक बनाकर रखा था। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की, उसके अश्लील वीडियो ब...